निसान मोटर इंडिया और प्रमुख निसान ने एक दिन में 50 नई निसान मैग्नाइट एसयूवी की डिलीवरी के साथ मनाया दशहरा का उत्सव

सूरत, 3 अक्टूबर, 2025: निसान मोटर इंडिया ने प्रमुख निसान के साथ मिलकर सूरत में ग्राहकों को 50 नई निसान मैग्नाइट एसयूवी की डिलीवरी करते हुए दशहरा का उत्सव मनाया है। इस सिंगल डे डिलीवरी के साथ निसान ने क्षेत्र में ग्राहकों को अद्वितीय अनुभव देने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती दी है। सिंगल डे डिलीवरी की इस पहल का आयोजन ड्रिफ्ट टर्फ, वेसू, सूरत में किया गया, जहां नई एसयूवी की डिलीवरी प्रदान करते हुए त्योहारी उत्साह के साथ ग्राहकों का स्वागत किया गया। प्रमुख निसान ने सुगम एवं यादगार डिलीवरी का अनुभव सुनिश्चित किया, जिससे ग्राहक संतुष्टि एवं लोगों से जुड़ाव के प्रति डीलरशिप की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। निसान मोटर इंडिया के डायरेक्टर सेल्स विवेक पालीवाल और प्रद्युमनसिंह आर. जाडेजा, अध्यक्ष, प्रमुख निसान की उपस्थिति में ग्राहकों को नई एसयूवी प्रदान की गईं।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘दशहरा विजय, आनंद और सहयोग का उत्सव है और गांधी जयंती के मौके पर दशहरा पड़ना गुजरात में हमारे लिए और भी विशेष हो गया है। सूरत में अपने ग्राहकों के साथ इस उत्सव को मनाना निसान परिवार के लिए और भी सार्थक हो गया। प्रमुख निसान जैसे अपने अग्रणी डीलर्स के साथ इस तरह के आयोजनों के माध्यम से हम अपने ग्राहकों को यादगार अनुभव देना चाहते हैं। अपनी मजबूत बनावट, वैश्विक स्तर पर 2,00,000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री, सेगमेंट में अपनी तरह की पहली 10 साल की वारंटी और जीएसटी कटौती के साथ नई निसान मैग्नाइट भारतीय कार खरीदारों को लगातार गुणवत्ता, मूल्य एवं मन का सुकून दे रही है। हाल ही में लॉन्च किए गए मैग्नाइट कुरो एडिशन और नए मेटलिक ग्रे रंग के विकल्प को लेकर नवरात्रि के मौके पर सूरत में अपने ग्राहकों की ओर मिली शानदार प्रतिक्रिया से हम बहुत उत्साहित हैं।’

यह उपलब्धि सूरत और गुजरात में प्रमुख निसान की अग्रणी स्थिति को दिखाता है। इसने ऑटोमोटिव सेक्टर में ग्राहकों से जुड़ाव और त्योहारी उत्सव का नया मानक स्थापित किया है। इस तरह की पहल के साथ निसान मोटर इंडिया और इसका डीलर नेटवर्क लगातार ग्राहकों के साथ अपने जुड़ाव को मजबूत कर रहे हैं और खास पलों का जश्न साथ मिलकर मना रहे हैं।

सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग के साथ नई निसान मैग्नाइट को सबसे सुरक्षित बी-एसयूवी के रूप में चुना गया है। इसे जीएनसीएपी की तरफ से ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग मिली है, जिसमें एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (एओपी) में परफेक्ट स्कोर और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (सीओपी) में 3-स्टार रेटिंग मिली है। ग्राहकों के भरोसे को मजबूत करते हुए निसान मोटर इंडिया ने नई मैग्नाइट के लिए अपनी तरह की पहली 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी योजना भी शुरू की है। इस सेगमेंट में यह अपनी तरह की पहली पहल है, जिससे लंबे समय तक मन का सुकून और भरोसा सुनिश्चित होता है।

अपनी अपील को बढ़ाते हुए निसान ने बहु प्रतीक्षित मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें एक्सक्लूसिव ब्लैक एक्सटीरियर, रिफाइंड इंटीरियर और खास जापान से प्रेरित डिजाइन के साथ ‘बोल्डेस्ट ब्लैक’ की फिलॉसफी को अपनाया गया है। साथ ही टेक्ना, टेक्ना+ और एन-कनेक्टा वैरिएंट्स में नया मेटलिक ग्रे कलर ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे ग्राहकों को अपनी पर्सनल स्टाइल के अनुरूप ज्यादा विकल्प मिलते हैं।

नई निसान मैग्नाइट बी-एसयूवी की बोल्ड एवं स्टाइलिश डिजाइन व रोड प्रजेंस, 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहली पसंद बना देते हैं। बोल्ड रोड प्रजेंस, प्रीमियम फीचर्स और बढ़ती वैश्विक पहुंच के साथ नई निसान मैग्नाइट अब 65 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है, जिनमें राइट-हैंड ड्राइव और लेफ्ट-हैंड ड्राइव दोनों बाजार शामिल हैं।

Annexure for Pramukh Nissan touchpoints information:

क्षेत्र टचपाइंट रजिस्टर्ड पता
सूरत प्रमुख निसान (शोरूम) प्लॉट नं.:179 to 184, भारत को-ऑप सोसायटी, सामने: सेंट्रल मॉल, साई बाबा मंदिर के नजदीक, सूरत दमास रोड, सूरत-395007, गुजरात https://maps.app.goo.gl/A2LxFxPDR8tv6Jvq7

 

सूरत प्रमुख निसान (सर्विस वर्कशॉप) समति स्कूल के आगे, पटेल नगर सर्किल, उधना साउथ जोन ऑफिस, उधना, सूरत – 394210 गुजरात
https://maps.app.goo.gl/T6XCesAJZAiaftHf8 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,027FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles