बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से सरस्वती विद्यालय में कार्निवल संपन्न
सूरत: हमारी पाठशाला सरस्वती विद्यालय में दिनांक 11 जनवरी 2026, रविवार को एक भव्य और आकर्षक कार्निवल का आयोजन किया गया। इस कार्निवल में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के ज़ोन तैयार किए गए, जिनमें प्ले ज़ोन, फूड ज़ोन, भूत बंगला, तारा मंडल सहित कई मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ शामिल रहीं।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सरस्वती विद्यालय के आचार्य जतिन वाघाणी ने बताया कि इस कार्निवल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छुपी हुई सुषुप्त शक्तियों को जागृत करना, उनमें कुछ नया करने का साहस पैदा करना तथा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। विद्यालय द्वारा यह आयोजन इस सोच के साथ किया गया कि बच्चे इन गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त कर सकें।
फूड ज़ोन के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यापारिक बुद्धि की समझ दी गई। इसमें गुणवत्ता, मात्रा, आयोजन प्रबंधन, लाभ-हानि जैसी महत्वपूर्ण बातों का प्रत्यक्ष अनुभव बच्चों को मिला, जिससे भविष्य में व्यापार के क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को सही दिशा मिल सके। वहीं, गेम ज़ोन में कम पूंजी लगाकर मनोरंजन के ज़रिए आय अर्जित करने की व्यावहारिक समझ विकसित की गई।
सार रूप में कहा जाए तो यह कार्निवल बच्चों को भविष्य की योजनाओं, आयोजन कौशल और आत्मनिर्भरता की सीख देने वाला रहा।
विद्यालय का मानना है कि हर बच्चा केवल पढ़ाई में ही अव्वल हो, यह आवश्यक नहीं है। कई बार पढ़ाई में औसत बच्चा भी अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जीवन को सफल बना सकता है। इसी सोच के साथ सरस्वती विद्यालय बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक बुद्धि के उपयोग के लिए प्रेरित करता है, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस कार्निवल का सफल आयोजन किया गया, जो विद्यार्थियों के लिए सीख, आनंद और प्रेरणा का अनूठा संगम साबित हुआ।





