तापी जिले के कुकरमुंडा तहसील में RK HIV AIDS रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा एक मुफ्त मेगा चिकित्सा शिबिर का आयोजन किया गया

तापी जिले के कुकरमुंडा तहसीलमें RK HIV AIDS रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा एक मुफ्त मेगा चिकित्सा शिबिर का आयोजन किया गया। जिसमें सिकल सेल ,एनीमिया , टीबी सहित अन्य बीमारियों का निदान किया गया। RK HIV AIDS रिसर्च एंड केयर सेंटरने तापी जिले के दूरदराज के गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कुकरमुंडा तहसील में आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिबिर में रोगियों को आवश्यक दवाएं देकर मुफ्त लाभ प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में RK HIV AIDS रिसर्च एंड केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद थे. जिसमें आर्थिक रूप से वंचित और टीबी रोगियों को पोषण किट और दिव्यांगोंको व्हीलचेयर वितरित किए गएऔर साथ ही आई चेकउप और चश्मा वितरित किये गए। RK HIV AIDS रिसर्च एंड केयर सेंटर ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। इस संस्था के माध्यम से न केवल गुजरात, बल्कि देश के कोने-कोने में जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उनके सभी कामों को लोगों से हमेशा अच्छा प्रतिसाद मिलता रहता है. इसलिए वे सार्वजनिक सेवा के नए प्रयाणकी ओर बढ़ रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,027FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles