ब्लूमार्ट ने रिटेल उद्योग को अपनी सेवाएं देना शुरू किया, अपने मोटो – स्‍मार्टट्रेड, स्‍मार्ट वेज़ के साथ भारत के रिटेल कारोबार को बढ़ावा दिया

मुंबई, 4 जनवरी 2022 : अब तक पारंपरिक तरीके से बिजनेस किया जाता था। स्थानीय तौर पर डायरेक्टरी के माध्यम से कारोबारी साझेदारों तक संभावित पहुंच बनाई जाती थी। अपने प्रॉडक्ट्स को बेचने और खरीदने के लिए बहुत ज्यादा सेल्समैन पर निर्भर रहना पड़ता था। अब यह बिजनेस एक लेवल ऊपर जाने के लिए तैयार है। हालांकि पारंपरिक बिजनेस का यह मॉडल काम कर रहा है, लेकिन हर काम मानवीय ढंग से अपने आप करने की प्रक्रिया बेहद बोझिल और थकाने वाली होती है। इसमें काफी समय भी लगता है। यूजर्स तक प्रॉडक्ट आसानी से पहुंचाने, ईज ऑफ बिजनेस का माहौल बनाने, व्‍यक्ति को कारोबार चलाने एवं उसका विस्‍तार करने के लिए आधुनिक तरीकों से लैस करने और कम्युनिटी के रूप में साथ मिलकर आगे बढ़ने के लक्ष्‍य के साथ,बिजनेस सर्विस प्रोवाइडर ब्लूमार्ट रिटेलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स को आपस में जोड़ता है।  इसका लक्ष्य इस चैनल को मजबूत बनाने के लिए दोनों के बीच मजबूत कारोबारी संबंध बनाना है।

कंपनी रिटेलर की खरीदारी और डिस्ट्रिब्यूटर्स की बिक्री प्रक्रियाको आसान बनाने का प्रयास कर रही है। ब्लूमार्ट एप्लिकेशन से कारोबार को बढ़ावा देने में पूर्ण सहयोग किया जाता है। इस सुविधा का प्रयोग करते हुए कारोबारी फील्ड बिजनेस असोसिएट्स और कस्मटर सर्विस सेंटर केवल एक क्लिक दूर रहता है। ब्लूमार्ट खुदरा विक्रेताओं को सिंगल विंडो के साथ अलग-अलग ब्रैंड्स के प्रॉडक्ट्स खरीदने में मदद करता है। यह सिंगल विंडो रिटेलर्स को उनके कई विश्वासपात्र कई डिस्ट्रिब्यूटर्स से तरह-तरह के प्रॉडक्ट्स खरीदने का ऑफर भी देती है। स्टॉक की स्मार्ट ढंग से प्लानिंग करनेमें मदद मिलती है।

उनका उद्देश्य टेक्‍नोलॉजी और सर्विसेज का इस्तेमाल कर खुदरा व्यापार में जुटे कारोबारियों को मजबूत बनाना है। उन्हें कारोबार के समान संचालन की सुविधा देना है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके प्रदान करना है। तीन पीढ़ियों तक मैनेजमेंट कारोबारी समुदाय का हिस्सा रहा है, अब ब्लूमार्ट रिटेलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स आसानी से कारोबार की सुविधा देने की दिशा में काम कर रहा है, जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ हो। इससे मौजूदा कारोबारी तरीके में किसी तरह की रुकावट न पड़े, इसका भी काफी ध्यान रखा जा रहा है।

रिटेलर्स के लिए पेशकश की व्‍यापक श्रृंखला के साथ मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे की चुनिंदा जगहों पर इस मॉडल का संचालन पूरी तरह से हो रहा है। इसमें रिटेलर्स का बड़ा समुदाय शामिल है, जिसने अपने आर्डर्स को बार-बार ब्लूमार्ट से शेयर करने की आदत बना ली है। इसके संस्थापक और दूरदृष्टा श्रीसन्नी पांडे सनी ग्रुप में मैनेजमेंट की तीसरी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। ब्लूमार्ट पिछले 50 से ज्यादा सालों से होमकेयर प्रॉडक्ट्स के सबसे प्रमुख निर्माताओं में से एक है। ब्लूमार्ट का विजन समूचे ट्रेड चैनल में शामिल सभी कारोबारियों के लिए एक बेहतरीन मार्केट बनाने का है।

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: https://blumart.co.in/home/

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,027FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles