बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता 

[भारत], 08  सितंबर 2025: बायबिट, जो ट्रेडिंग वॉल्यूम के आधार पर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज है, ने भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप स्टोर और गूगल प्ले पर अपने बायबिट ऐप की पूर्ण पहुँच बहाल कर दी है, जो भारतीय बाज़ार के प्रति उसकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इसी बीच, बायबिट वेबसाइट की पहुँच चरणबद्ध तरीके से बहाल की जा रही है और इसके अगले 3–4 दिनों में पूरी तरह उपलब्ध होने की उम्मीद है। यह कदम व्यापक नियामक सामंजस्य प्रयासों के बाद उठाया गया है और भारतीय उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या के लिए बायबिट की विश्वास, पारदर्शिता और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बायबिट ने साल की शुरुआत में ही भारत में नियमों के अनुरूप काम शुरू कर दिया था। जनवरी 2025 में कंपनी ने फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया (FIU-IND) में खुद को एक रिपोर्टिंग एंटिटी के तौर पर रजिस्टर कराया। इससे यह तय हुआ कि कंपनी की सारी गतिविधियां मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत नियमों के मुताबिक चलें। इसके बाद बायबिट ने मजबूत KYC प्रक्रिया और बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स के साथ अपने भारतीय यूज़र्स को स्पॉट, डेरिवेटिव्स, ऑप्शंस और कॉपी ट्रेडिंग जैसी तमाम सेवाएं फिर से उपलब्ध कराईं।

25 फरवरी 2025 को बायबिट ने शुरुआत में अपनी सर्विस फिर से शुरू की थी, जिसमें अधिकृत यूज़र्स को सारी ट्रेडिंग सेवाएं मिल रही थीं। लेकिन वेबसाइट और ऐप की पूरी कार्यक्षमता तभी एक्टिव हुई जब कंपनी ने संबंधित अधिकारियों के साथ तमाम जरूरी बातचीत और प्रक्रिया पूरी कर ली। यह प्रक्रियाएं अब पूरी हो चुकी है।

इस मौके पर बायबिट के को-फाउंडर और सीईओ बेन झोउ ने कहा, “भारत दुनिया के सबसे संभावनाशील डिजिटल एसेट मार्केट्स में से एक है। हमें खुशी है कि हम यहां अपना काम फिर से शुरू कर पाए हैं। हम भारतीय यूज़र्स को एक सुरक्षित, पारदर्शी और ग्लोबल स्तर का क्रिप्टो एक्सपीरियंस देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह सिर्फ वापसी नहीं, बल्कि भारत में बायबिट का एक नया अध्याय है।”

बायबिट इंडिया के कंट्री मैनेजर विकास गुप्ता ने कहा, “ये हमारे लिए एक खास पल है। हम चाहते हैं कि भारतीय यूज़र्स को एक ऐसा ट्रेडिंग एक्सपीरियंस मिले जो पूरी तरह नियमों के अनुरूप और आसान हो। हमारी सोच सिर्फ ट्रेडिंग तक सीमित नहीं है बल्कि हम भारत के तेजी से बढ़ते क्रिप्टो इकोसिस्टम को और मज़बूत बनाने के लिए एजुकेशन, पार्टनरशिप्स और कम्युनिटी इनिशिएटिव्स के जरिए काम कर रहे हैं।”

अपने काम को और आगे बढ़ाते हुए, बायबिट ने इंडिया ब्लॉकचेन टूर 2025 का टाइटल स्पॉन्सर बनने का ऐलान भी किया है। इसकी शुरुआत 28 जून को हैदराबाद से हुई थी। अब इसका अगला पड़ाव नई दिल्ली है, जहां यह कार्यक्रम 27–28 सितंबर को होगा। इसके साथ ही, बायबिट ने World Series of Trading (WSOT) 2025 भी शुरू किया है। इसमें नए यूज़र्स के लिए वेलकम बोनस और कई शानदार इनाम जैसे कार, iPhone और अन्य गिफ्ट्स जीतने का मौका मिलेगा।


डिस्क्लेमर (Disclaimer):

यहाँ प्रकाशित क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य ज्ञान के उद्देश्य से है। यह किसी भी प्रकार की निवेश या वित्तीय सलाह नहीं है। क्रिप्टो मार्केट जोखिमपूर्ण है, इसलिए निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,027FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles