Site icon RD Times Hindi

साइबर बुलिंग विषय पर चर्चा सत्र का आयोजन

जी.डी. गोयन्का इंटरनेशनल स्कूल में साइबर बुलिंग विषय पर चर्चा सत्र का आयोजन

सूरत। फिलहाल महामारी के समय में अधिकतर स्कूलों में वर्चुअल, ऑनलाइन माध्यम से छात्रा को पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में पिछले छह महीनों में विशेष करके छात्र सहित निर्दोष लोगों को टार्गेट करते हुए साइबर बुलिंग के मामलों में 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। छात्रों में इस संवेदनशील मुद्दे पर जागरुकता लाने के लिए शहर की अग्रणी जी.डी. गोयन्का इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सोशियल साइंस के छात्रों के लिए साइबर बुलिंग : शुड इट बी ए क्रिमिनल ऑफेन्स? विषय पर वर्चुअल डिबेट कॉम्पिटिशन का सफल आयोजन किया गया।

कक्षा 8 के हर हाउस में से दो छात्रों का चयन किया गया और उन्हें अपने वीडियो भेजने की सूचना दी गई। वीडियो के आधार पर क्लास में चर्चा की गई। इसमें रसप्रद विषय सविस्तर चर्चा की गई। इससे श्रोताओं को भी साइबर बुलिंग से खुद को सुरक्षित रखने की जानकारी मिली। चर्चा से छात्रों को अपने विचार और मंतव्य पेश करने के लिए जरुरी प्लेटफॉर्म प्रदान किया गया और उन्हें इस प्रकार के क्राइम से सावधानी बरतने की प्रेरणा मिली।

Exit mobile version