कोरोना मृतकों को प्रार्थना कर दी श्रध्धांजलि
सूरत : शिक्षा के साथ साथ सामाजिक गतिविधियां में हंमेशा तत्पर रहने वाली वेसु की जी.डी. गोएन्का ईन्टरनेशनल स्कूल इस बार दिवाली पर कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों को अनोखे रूप से श्रध्धांजलि दी। स्कूल के छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ ने इस बार दिवाली पर फटाखे न फोडकर मृतकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।
हाल ओनलाईन शिक्षा चल रही है ऐसे में डिजिटल माध्यम से सभी छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ ने इस बार दिवाली फटाके नहीं फोडने का वचन दिया है और प्रार्थना के जरिये कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों को श्रध्धांजलि अर्पण की है।