Site icon RD Times Hindi

जी.डी. गोयेन्का इन्टरनेशनल स्कूल ने कोरोना वॉरियर्स को नवरात्रि समर्पित की

GD Goenka International School dedicates Navratri to Corona Warriors

सूरत। शहर के जी.डी. गोयेन्का इन्टरनेशनल स्कूल द्वारा आज कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में अनोखा आयोजन किया गया। इसमें कोरोना वॉरियर्स की वेशभूषा में स्कूल के स्टाफ ने मां आद्यशक्ति की आरती उतारकर कोरोना के खिलाफ मानवजाति का विजय हो ऐसी प्रार्थना की। इस बार की नवरात्रि को कोरोना वॉरियर्स को समर्पित की।
स्कूल में नवरात्रि के आरंभ में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ ने डॉक्टर, पुलिस, नर्स, सफाईकर्मी अग्नि शामक कर्मी सहित कोरोना वॉरियर्स की वेशभूषा धारण की और माताजी की पूजा और आरती उतारी एवं कोरोना वायरस से कैसे बच सकते है इसके लिए जागरूकता फैलाने वाले संदेश वाले प्ले कार्ड दर्शाए। सभी ने इस नवरात्रि को कोरोना वॉरियर्स को समर्पित की और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया।

उल्लेखनीय है कि जी.डी. गोयेन्का स्कूल हमेशा सामाजिक संदेश देने के लिए प्रयासरत रहती है और हर क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभाती है। इस बार कोरोना महामारी के कारण नवरात्रि के सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध है ऐसे में जी.डी गोयेन्का स्कूल ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है और अनोखे आयोजन द्वारा कोरोना वॉरियर्स को नवरात्रि समर्पित की।

Exit mobile version