भारतीय सेना ने स्वनदेशीकरण एवं नवाचार साझेदारी पर एसआईडीएम के साथ समझौते पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री के ‘आत्म निर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के तहत स्व देशीकरण पर जोर देने तथा विदेश में तैयार उपकरणों पर निर्भरता घटाकर रणनीतिक आत्म निर्भरता प्राप्ता करने के लिए भारतीय सेना और सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युआफैक्च रर्स (एसआईडीएम) के बीच 21 जनवरी, 2021 को एक समझौते पर हस्ता्क्षर किए गए। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ सेना – उद्योगजगत के बीच साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस समझौते पर हस्ता क्षर किए गए। कल-पुर्जों के स्वपदेशीकरण के साथ 1995 में भारतीय सेना और उद्योगजगत के बीच साझेदारी शुरू हुई और प्रमुख रक्षा मंचों तथा विभिन्नझ हथियारों एवं उपकरणों को लेकर इसमें काफी प्रगति हुई।

अनिर्णीत सीमाओं और संशोधनवादी प्रतिकूलताओं के अलावा, अंतर्राष्ट्री य समुदाय में भारत की महिमा बढ़ने के कारण सुरक्षा की बढ़ती चुनौतियों के समाधान के लिए सेना के आधुनिकीकरण के द्वारा निरंतर क्षमता निर्माण की जरूरत है। सेना को अपने देश में निर्मित उपकरणों से सु‍सज्जित करके ऐसा करना संभव है। क्षमता निर्माण को मनोनुकूल बनाने और उद्योगजगत के साथ एकल संपर्क कायम करने के क्रम में, भारतीय सेना ने सैन्यढ उप-प्रमुख (क्षमता विकास संपोषण) के नेतृत्वन में राजस्वन और खरीद के पूंजीगत रूटों के बीच तालमेल कायम करके खुद को पुनर्संगठित किया है। उद्योगजगत के साथ प्रत्य क्ष सुविधा प्रदाता के रूप में काम करने के लिए सैन्य डिजाइन ब्यूखरो (एडीबी) की स्थारपना की गई है और इसके द्वारा रक्षा निर्माताओं को सीधे तौर पर उपभोक्तााओं के साथ जोड़ दिया गया है। इन बदलावों के परिणामस्वारूप प्रौद्योगिकी प्रदान करने वालों, उपकरण निर्माताओं और उपभोक्ता्ओं के बीच सहयोगात्मेक संबंध कायम हुए हैंं।

Indian Army Signs MoU with SIDM on Indigenisation and Innovation Partnership

सरकार ने सेना के सक्रिय सहयोग से रक्षा के क्षेत्र में स्वादेशीकरण को समर्थन देने तथा आत्मतनिर्भरता तक पहुंचने के उद्देश्यग से नीति संबंधी आवश्यहक बदलाव किए हैं। उद्योग संघों ने अपनी विशेषज्ञता प्रदर्शित करने को लेकर भारतीय सेना के साथ संपर्क कायम करने के उद्देश्य से उद्योगजगत के लिए एक साझा मंच प्रदान किया है। उद्योगजगत से प्राप्ति सुझावों ने नीतिगत संशोधनों एवं परिवर्तनों को काफी प्रभावित किया है। एसआईडीएम के साथ समझौते पर हस्ताझक्षर होने से, भारतीय सेना ने स्व्देशी रक्षा उद्योग को समर्थन एवं सहायता देकर आत्मएनिर्भर बनने की दिशा में अपना दृढ़ संकल्पम दोहराया है।-PIB

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,027FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles