Site icon RD Times Hindi

आईआईएफटी के छात्रों के बीच प्रतियोगिता हुई ओनलाईन डिजाईनर मास्क मेकिंग प्रतियोगिता

Online designer mask making competition was organized among the students of IIFT

सूरत । लोकडाउन दौरान भी सर्जनात्मकता में कमी नहीं आ जाए इसके लिए आईआईएफटी सूरत द्वारा छात्रों के लिए ओनलाईन डिजाईनर मास्क मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं के नाम घोषित किए गए।

आईआईएफटी सूरत के डायरेक्टर मुकेश माहेश्वरी ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए मास्क काफी जरूरी है। ऐसे में यह मास्क की जो फैशन बना ली जाए तो कहना ही क्या? इससे खुद की सुरक्षा भी बनी रहेगी और फैशन के रंग में रंगाकर खुद का आत्मविश्वास भी बढाया जाएगा। ऐसे में अब फैशन इन्डस्ट्रीज मास्क के डिजाईनर वस्त्रो के साथ अविभाज्य रूप से जुड़ने जा रहे हैं।

ऐसे दौर में आईआईएफटी सूरत के छात्रों ने सर्जनात्मकता बाहर लाने के लिए ओनलाईन डिजाईनर मास्क मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों ने खुद ही डिजाईनर मास्क बनाए थे और उसका विडियो रिकार्डिंग किया था।

प्रतियोगिता के परिणाम :

फर्स्ट इयर बेच – बेस्ट डिजाईन

1. करीना लालवाणी (विजेता)

2. प्रियंका नाकराणी (फर्स्ट रनर अप)

3.  ऋचिका अग्रवाल (सेकन्ड रनर अप)

बेस्ट कान्सेप्ट:

1. मिनाक्षी चंदवानी (विजेता)

2. तेजल टांक (रनर अप)

थर्ड इयर बेच : बेस्ट डिजाईन

1. महिमा सिसोदिया (विजेता)

2. आकाश गुप्ता (रनर अप)

बेस्ट कोन्सेप्ट:

1. जीगर नारंग (विजेता)

2. साक्षी सराफ (रनर अप)

फाउन्डेशन बेच – बेस्ट डिजाईन

1. ऋचिका जैन (विजेता)

2.अरिहा शाह (रनर अप)

सेकन्ड इयर बेच : बेस्ट डिजाईन

1. अनिता चावडा (विजेता)

2. मानसी जैन (रनर अप)

बेस्ट कोन्सेप्ट

1. पूजा सोलंकी (विजेता)

2. धर्मिष्ठ मौर्या (रनर अप)

 

Exit mobile version