Site icon RD Times Hindi

तालाबंदी में दो बार सारेगामा गुजरात ऑनलाइन प्रतियोगिता जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाली सूरत की बेटी

सीजन 2 और सीजन 3 में वन्या भट्ट ने गाय गानों को रिकॉर्ड ब्रेक एक लाख से अधिक व्यूज मिले

सूरत। तालाबंदी में सूरत की बेटी वन्या भट्ट ने सारेगामा गुजरात ऑनलाइन प्रतियोगिता में दो बार जीतकर रिकॉर्ड ब्रेक किया है।वन्या ने गाय गानों को एक लाख से अधिक व्यूज मिले थे। सारेगामा गुजरात द्वारा ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।इसमें गुजराती नहीं बल्कि पूरे देश और विदेश से भी बड़ी संख्या में गायक हिस्सा लेते हैं। इस प्रतियोगिता में सूरत की 16 वर्षीय बेटी  वन्या ने सीजन टू में हिस्सा लिया था। इस सीजन में वन्या ने गाये न जा, कहीं मत जा.. गाने को 1 लाख व्यूज मिले और प्रथम नंबर पर विजेता घोषित की गई। वही सीजन 3 में उसके गाये भजन मारा घटमा विराजता श्रीनाथजी को 1.50 व्यूज मिले थे।वन्या ने सभी कैटेगरी में से सबसे अधिक व्यूज हासिल कर कर रिकॉर्ड बनाया। अहमदाबाद से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के संचालक चिराग शाह ने कहा कि वन्या भट्ट के सिंगिंग को आज तक सबसे ज्यादा व्यूज मिले थे। उल्लेखनीय है कि वन्या ने इससे पूर्व भी सूरत से आयोजित सिंगिंग प्रतियोगिता में प्रथम नंबर हासिल किया था। वही सूरत की प्रख्यात पंचम ग्रुप आयोजित प्रतियोगिता में भी वन्या गत 1 साल से लगातार हिस्सा लेकर इनाम जीते है। इस तरह सूरत का गौरव बढ़ाया है।

Exit mobile version