- एल. पी. सवाणी ग्रुप ऑफ़ स्कूल और राउन्ड टेबल ओफ इन्डिया एन्ड लेडीज सर्कल इन्डिया द्वारा 26अक्टूबर से होगा आयोजन
- 1 नवम्बर को होगा फाईनल राउन्ड
सूरत ।कोरोना काल में भी खेलकूद को सक्रिय रखने के लिए सूरत शहर भी सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है, जिसके तहत सूरत के एल. पी. सवाणी ग्रुप ऑफ़ स्कूल और राउन्ड टेबल इन्डिया एन्ड लेडीज सर्किल इन्डिया द्वारा ईन्टरनेशनल वर्च्युअल बिट्स चेस टूर्नामेंट का सूरत में आयोजन होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का प्रारंभ 26 अक्टूबर से होगा और 1 नवम्बर को फाईनल राउन्ड होगा।
इसकी जानकारी देते हुए एल.पी.सवाणी ग्रुप ऑफ़ स्कूल के धर्मेन्द्र सवाणी ने बताया था कि इस टूर्नामेंट को मेक योर मुव नाम दिया गया है और उसका मुख्य उद्देश्य चेरिटी है। 31वीं अक्टूबर तक लीग राउन्ड खेली जाएगी।
एल.पी.सवाणी वेसु में आयोजित प्रेस वार्ता में राउन्ड टेबल इन्डिया के नेशनल प्रेसिडेन्ट, प्रियेश शाहऔर लेडिज सर्किल इन्डिया के नेशनल प्रेसिडेन्ट निधि करणानी ने बताया कि स्पर्धक ओनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। महत्व की बात यह है कि इस आंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के साथ चेस के ख्यातनाम अन्तरर्राष्ट्रीय खिलाडी विश्वनाथन आनंद भी जुडे है। जबकि ए.बी.एम.वाय.एस. एकल युवा और हेमा फाउन्डेशन का भी सहयोग मिला है जबकि बीकाजी पुरोमेड एम और हार्टेक स्पोन्सर्स के तौर पर जुडे है। सूरत डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन का भी महत्व का योगदान है।