डोमेस्टिक टूरिज्म को प्रमोट करने टूर और ट्रावेल्स के साथ जुड़े 6 सदस्य 36 दिन भारत भ्रमण करके सूरत लौटे

कोरोनाकाल में जब आंतरराष्ट्रीय प्रवास संभव नहीं है, ऐसे में वॉकल फोर लोकल के संदेश के साथ सूरत के चार और मुंबई-अहमदाबाद के एक-एक सदस्य 18 सितंबर को सूरत से रोड ट्रीप का आरंभ करके 36 दिन में 18000 किलोमीटर का अंतर काटकर भारत के पर्यटन स्थल के बारे में लोगों को आकर्षित किया

6 members associated with promotion of domestic tourism, tours and travels returned to Surat after 36 days tour to India

सूरत। गुजरात और खास करके सूरती घुमने के बहुत शौकिन है, लेकिन कोरोना ने सूरतियों की भ्रमण वृत्ति पर ब्रेक दिया है। सूरत और गुजरात की प्रजा विदेशी पर्यटन स्थलों पर यात्रा करने के लिए अग्रसर है। लेकिन कोरोना के कारण हाल विदेश यात्रा संभव नहीं है। ऐसे में डोमेस्टिक टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए उनके द्वारा एक अनोखा अभियान चलाया । 

6 members associated with promotion of domestic tourism, tours and travels returned to Surat after 36 days tour to India

अभियान के तहत सूरत, मुंबई और अहमदाबाद के 6 सदस्य मिलकर 18 सितंबर से भारत भ्रमण पर निकले थे। 18000 किमी की इस रोड ट्रीप उन्होंने 36 दिन में पूरी की। 

6 members associated with promotion of domestic tourism, tours and travels returned to Surat after 36 days tour to India

सूरत की नेटवर्क टूर्स एन्ड ट्रावेल एजन्सी के संचालक राजीव शाह (56)ने बताया कि कोरोना की विपरित असर से कोई भी क्षेत्र बच नहीं पाया है, ऐसे में ट्रावेल और टूरिज्म क्षेत्र पर भी बड़ा असर हुआ है। अब ऐसे में चरणबद्ध अनलॉक आगे बढ़ रहा है और बहुत फिर से चहल पर शुरू हुई है। 

6 members associated with promotion of domestic tourism, tours and travels returned to Surat after 36 days tour to India

ऐसे में पर्यटन को भी गति मिलना जरूरी है।  हाल के संजोग में विदेश यात्रा संभव नहीं है, ऐसे में सूरत और गुजरात के लोगों को वॉकल फोर लोकल के संदेश के साथ डोमेस्टिक टूरिज्म की ओर आकर्षित करने के लिए उनके द्वारा 36 दिन और 18000 किमी रोड ट्रीप का आयोजन किया गया था। यह रोड ट्रीप में राजीव शाह के साथ सूरत से रितेश पारेख (45), संजय पटेल (45) और नितिन गुप्ता (37) तथा मुंबई से पवन दूबे (38) और अहमदाबाद से थॉमस कोशी (48) शामिल हुए।

6 members associated with promotion of domestic tourism, tours and travels returned to Surat after 36 days tour to India

राजीव शाह ने बताया कि 18 सितंबर को रोड ट्रीप की शुरूआत हुई और 18000 किमी का अंतर 36 दिन में तय करने के बाद सूरत पहुंचकर अभियान पूरा किया। इस दौरान भारत के चारों दिशा में मुलाकात के साथ 34 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों में आए सी पर्यटन स्थलों की मुलाकात की। वहां के टूर ऑपरेटर, एजन्ट की मुलाकात की। 

6 members associated with promotion of domestic tourism, tours and travels returned to Surat after 36 days tour to India

कोविड के बीच भी होटेल्स और पर्यटन स्थलों की मुलाकात के लिए पर्यटकों को तैयार किया। जिससे लोग डोमेस्टिक टूरिज्म को प्राधान्य दे सकें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,027FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles