सूरत। हमेशा छात्रों के लिए नया प्रयोग करने वाली जी.डी. गोएन्का इंटरनेशनल स्कूल ने मकरसंक्राति के अवसर पर काइट मेकिंग का आयोजन किया। इसमें कक्षा 5 से कक्षा 8 के छात्रों ने हिस्सा लिया।
कोरोना महामारी के कारण छात्रों के लिए वैक्सीन उत्पादन का जश्र मनाने काइट मेकिंग को एक अलग रूप दिया और मकरसंक्राति पर छात्रों को अलग दृष्टिकोन देने की आयोजन किया गया।
छात्र सहित अभिभावकों को नई वैक्सीन की जानकारी दी गई। कोरोना वैक्सीन, आत्मनिर्भर अभियान का श्रेष्ठ उदाहरण होने का ध्यान में रखकर इसका आयोजन किया गया। प्रवृत्ति का आयोजन का मुख्य हेतु छात्रों को कोरोना वैक्सीन की जानकारी देने का था।