टाईप सी स्मार्टफोंस के लिए 1 टीबी क्षमता तक की सैनडिस्क अल्ट्रा ड्‌युअल ड्राईव लक्से यूएसबी

क्या आप ढेर सारा कंटेंट सहेजते हैं और अपनी पुरानी पिक्चर्स पास रखना पसंद करते हैं? आपको स्टोरेज एवं डेटा ट्रांसफर आसान बनाने के लिए सैनडिस्क ने अपनी लेटेस्ट ड्‌युअल ड्राईव लॉन्च की है। टाईप सी स्मार्टफोंस के लिए ऑलन्यू सैनडिस्क अल्ट्रा ड्‌युअल ड्राईव लक्से यूएसबी भारत में लॉन्च की गई है। इसकी क्षमता 1टीबी तक है।

आज 40 फीसदी से ज्यादा स्मार्टफोंस में यूएसबी टाईप सी इंटरफेस है, जो डेटा को तीव्रता से ट्रांसफर करना संभव बनाता है। इसलिए सैनडिस्क अपने सैनडिस्क अल्ट्रा ड्‌युअल ड्राईव पोर्टफोलियो में एक नया यूएसबी टाईप सी मोबाईल पेन ड्राईव शामिल कर रहा है। सैनडिस्क अल्ट्रा ड्‌युअल ड्राईव लक्से यूएसबी टाईप सी एक 2—इन—1 हाई क्वालिटी मेटल फ्लैश ड्राईव है, जो आपको विशाल स्टोरेज प्रदान करती है। आप इसे हर जगह अपने साथ रखकर डिजिटल जिंदगी का पूरा आनंद उठा सकते हैं। यह पेन ड्राईव सैनडिस्क अल्ट्रा ड्‌युअल ड्राईव पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है, जिससे देश में उपभोक्ताओं को अभिनव उत्पाद प्रदान करने की वेस्टर्न डिजिटल की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।

सैनडिस्क अल्ट्रा ड्‌युअल ड्राईव लक्से यूएसबी टाईप सी मोबाईल पेन ड्राईव स्विवेल डिज़ाईन के साथ टाईप सी एवं टाईप डिवाईसेस के लिए काम करने वाला एक भरोसेमंद स्टोरेज समाधान है। यह पेन ड्राईव स्टाईलिश, स्लीक एवं सुगम है।

यह आपको ज्यादा कंटेंट बनाने कैप्चर करके रखने में मदद करता है। यह उच्च क्षमता वाला स्टोरेज समाधान यूएसबी टाईप सी स्मार्टफोंस, टेबलेट्‌स, लैपटॉप्स एवं कंप्यूटर्स के बीच कंटेंट आसानी से ट्रांसफर कर सकता है। स्टाईलिश मेटल बॉडी में निर्मित यह हाई परफॉर्मेंस यूएसबी 3.1 जेन 1 ड्राईव 150 एमबी/सेकंड तक की रीड स्पीड प्रदान करती है।

अब आप और ज्यादा फोटो ले सकते हैं और उन्हें अपनी सभी डिवाईसेस में देख सकते हैं।

इसका स्विवेल डिज़ाईन मेटल बॉडी एवं एक कीरिंग होल द्वारा निर्मित है, जो आपको अपनी यह स्लीक डिवाईस सदैव अपने साथ लेकर चलने में मदद करता है। ऑलमेटल बॉडी कनेक्टर्स को सुरक्षा देती है, जिसके चलते यह ज्यादा टिकाऊ व मजबूत है।

अब आपको फाईल ट्रांसफर करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इस पेन ड्राईव में 2—इन—1 फ्लैश ड्राईव है, जो आपको फाईल्स को यूएसबी टाईपसी स्मार्टफोन, टेबलेट्‌स एवं मैक और यूएसबी टाईपए कंप्यूटर के बीच आसानी से ट्रांसफर करने में समर्थ बनाती है।

150एमबी/सेकंड की रीड स्पीड के साथ अब आपको फाईल्स ट्रांसफर करने के लिए ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आपकी कोई भी जरूरी फाईल अब खोएगी नहीं। सैनडिस्क ड्‌युअल ड्राईव लक्से यूएसबी टाईपसी पेन ड्राईव अपने सैनडिस्क मैमोरी ज़ोन ऐप का उपयोग कर ऑटोमैटिक तरीके से आपके फोटो का बैकअप ले लेती है, इसलिए आपका डेटा सदैव सुरक्षित एवं एक ही स्थान पर रहता है। यह डिवाईस 32जीबी, 64जीबी, 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1 टीबी की क्षमता में उपलब्ध है, जिनका मूल्य 32 जीबी के लिए 849 रु. से शुरु होकर 1 टीबी के लिए 13,529 रु.तक जाता है। डिवाईस का दूसरा वैरिएंट सैनडिस्क अल्ट्रा ड्‌युअल ड्राईव एम3.0 को आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट से आपके लैपटॉप, पीसी या मैक कंप्यूटर में डेटा ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,027FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles