हम हैं रियल साबरी ब्रदर्स, TGL टॉक्स में पहुंचकर बयान किया साबरी ब्रदर्स ने अपना दर्द

जहां हर इंसान अपनी पहचान बनाने में लगा है वही एक ही पहचान को कई लोग अपना बताने में जुटे रहते हैं।

एक ही जैसा सरनेम टाइटल या उपाधि होने में कोई बुराई नहीं है लेकिन अगर उस उपाधि को कोई और भुनाए तो यह गलत बात है। ऐसा कहना है सूफी और कव्वाली के क्षेत्र में नाम कमा चुके साबरी ब्रदर्स का उन्होंने बताया की हिना, परदेस, सिर्फ तुम जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम हमारा था और इसका फायदा कोई और उठा रहा है। हम हैं रियल साबरी ब्रदर्स और जिनको आपने नेशनल टेलीविजन  के किसी फेमस शो पर बतौर गेस्ट देखा  वह दरअसल रियल साबरी ब्रदर्स है ही नहीं। उस्ताद अमीन साबरी और तनवीर साबरी उक्त बातें टी जी एल स्टूडियो के टीजी एल टॉक्स नामक शो में  बयां कर रहे थे।

टीजी एल स्टूडियो ने जयपुर वासीयो के लिए एक सौगात दी है जहां एक ही छत के नीचे इंडोर शूट का सारा तामझा सारे इंस्ट्रूमेंट्स आपको मुहैया करवाए जाते हैं और एस्पायरिंग फोटोग्राफर्स और एक्टर्स को टीजी एल स्टूडियो मौका दे रहा है पहले दो महीने बिल्कुल मुफ्त प्रेक्टिस करने का और शूट करने का ।इसके साथ-साथ टीजी एल स्टूडियो ने अपना एक पॉडकास्ट शो टीजी एल टॉक्स भी लॉन्च किया जहां हर क्षेत्र से महारथी अपने अनुभव बताने और लोगों से साझा करने इस शो पर पहुंच रहे हैं। 

शो के होस्ट लखन अग्रवाल है जो कि खुद एक फिल्म मेकर है अपने विचार साझा करते हुए लखन ने बताया कि अलग-अलग मेहमानों को आमंत्रित करके उनसे बात करने में उनके बारे में जानकर बहुत अच्छा लग रहा है और काफी कुछ सीखने को मिल रहा है उम्मीद करता हूं शो को लोगों से बहुत  प्यार मिलेगा और लोग इसे पसंद करें बस यही हमारा ऐम है।  जाने माने कव्वाली और सूफी के महारथी उस्ताद अमीन साबरी अपने बेटे तनवीर साबरी के साथ पॉडकास्ट में शिरकत करने पहुंचे  जहां उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें यह पहचान की लड़ाई लड़नी पड़ रही है और उन्हें यकीन है कि एक दिन उन्हें इसमें जीत जरूर हासिल होगी । 

इस मौके पर लखन अग्रवाल  के अलावा उनके  व्यावसायिक भागीदार और अभिनेता नील सिवाल  माता-पिता श्री महेंद्र एवं श्रीमति मीरा अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  नील ने बताया कि अगर हम कर्मठ होकर सच्चे मन से किसी भी कार्य को करते हैं तो हमें लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है हमारा लक्ष्य सिर्फ एक है कि हम मुंबई की तरह जयपुर में भी वह सारी सुविधाएं और वह सारे कलाकार मुहैया करवा सकें जो एक प्रोफेशनल शहर की डिमांड होती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,027FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles