ग्रीनमेन विरल देसाई की पर्यावरण सुरक्षा अभियान के साथ जुडे अटल संवेदना कोविड सेन्टर के मरिज

सूरत : सूरत के हार्ट्स एट वर्क फाउन्डेशन द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के लिए विश्वव्यापी मुहिम ट्री गणेशा इच वन प्लान्ट में अटल संवेदना कोविड सेन्टर के मरिजों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया है। सूरत के माननीय व विजनरी विधायक श्री हर्षभाई संघवी की प्रेरणा से चल रहे यह कोविड सेन्टर के मरिजों को सो तुलसी के पौधे स्वीकारे थे और खुदस्वजनो के पास से यह प्लान्ट्स लगाया था।

ट्री गणेशा इच वन प्लान्ट वन मुहिम को गति देने हेतु ग्रीनमेन विरल देसाई व रोटरी क्लब ओफ उधना के विशाल मरचन्ट, आसिस्टन्ट आयुक्त गायत्री जरीवाला, मनिष नायक, निराली नायक, संतोष प्रधान, सुनेत्रा प्रधान व कैलाश सोलंकी विशेष रूप से अटल कोविड सेन्टर पहुंचे थे और वहां उपचार करा रहे मरिजों को तुलसी का पौधा वितरण कर पर्यावरण सुरक्षा के अभियान का महत्व समजाया था।

अटल संवेदना में हो रहे कार्य देखकर ग्रीनमेन विरल देसाई ने घोषणा कि थी कि यहां से जितने मरिजों स्वस्थ होंगे उनके मान में उतने ही पौधे लगाकर वह ट्री गणेशा इच वन प्लान्ट वन मुवमेन्ट को वेग देंगे। उन्होंने अधिक में बताया था कि हर्षभाई संघवी ने कोविड के सामने जो मोर्चा खोला है यह काफी प्रशंसनीय है। एक लोकनेता के तौर पर उनकी ऐसी प्रतिबद्धता काबिले तारीफ है। कोविड के खलाफ की उनकी लडाई में मैं भी मेरे स्तर का योगदान देता हूँ। जिसके अन्तर्गत अटल संवेदना केन्द्र में जितने पेशन्ट्स अच्छे होंगे उतने वृक्ष मैं इच वन प्लान्ट वन मुवमेन्ट में अधिक बोउंगा। आखिर कोविड ने हमें यह स्पष्ट कर बताया है कि पर्यावरण सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है क्योंकि पर्यावरण स्वस्थ होंगा तो ही हम भी स्वस्थ रह सकेंगे और हमारी आने वाली पीढी को अच्छी भेट कर सकेंगे।

इस माध्यम से विरल देसाई ने अन्य लोगों को भी उनकी ट्री गणेशा इच वन प्लान्ट वन मुवमेन्ट के साथ जुडने की अपील की थी। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति उनका यह अभियान के साथ जुड सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,027FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles